पीरियड्स में आपको इन कारणों से होता है दर्द, जानें - அந்தரங்கம்

Breaking

அந்தரங்கம்

பாலியல் கேள்விகள் - பதில்கள்

Music

loading...

Post Top Ad

Post Top Ad

loading...

Saturday, 17 June 2017

पीरियड्स में आपको इन कारणों से होता है दर्द, जानें

loading...
हाल ही में हुए एक शोध से पता चला कि यौन गतिविधियों (सेक्सुअल एक्टिविटी) और मासिक धर्म के दौरान होने वाले दर्द के बीच संबंध होता है। सेहत संबंधी विषय पर आधारित एक साइट के मुताबिक पेल्विक पेन, गर्भधारण में समस्या और माहवारी के दौरान दर्द का संबंध यौन गतिविधियों से होता है। शोध में पाया गया है कि एन्डोमीट्रीओसिस के विकास और सेमिनल फ्लूड के संपर्क में आने से 10 प्रतिशत तक महिलाएं रिप्रोड्यूक्टिव समय में प्रभावित होती हैं। चलिये इस शोध के विशेष पहलुओं पर एक सरसरी नज़र डालें –

क्या कहता है शोध
ऑस्ट्रेलिया स्थित एक यूनिवर्सिटी में हुए इस शोध के प्रमुख लेखक जोनाथन का कहना है कि प्रयोगशाला में शोध के दौरान पाया गया कि सेमिनल फ्लूड सर्वाइवल और एन्डोमीट्रीओसिस के नुकसान को बढ़ा देता है। दरअसल एन्डोमेट्रीओसिस एक ऐसा ट्यूमर होता है जो केवल महिलाओं को ही होता है। यह ट्यूमर ज्यादातर यूट्रेस में ही होता है और यह बेहद दर्द भरा होता है। महिलाओं को पीरियड शुरू होने से 5 से 7 दिन पहले लोअर एब्डोमिन (पेट का बिल्कुल निचला हिस्सा) में बहुत दर्द होता है। ये दर्द पीरियड में भी 2 से 3 दिन तक रहता है।
एन्डोमेट्रीओसिस में टिश्यू महिला के यूट्रेस के भीतर और बाहर सामान्य तौर पर बढ़ते हैं। इस समस्या के कारण महिलाओं को गर्भधारण करने में दिक्कत होती है।
शोध में पाया गया कि मुम्किन है कि ऐडोमेट्रिम और सेमिनल फ्लूड महिलाओं में ऐसी बीमारियां बढ़ाने में सहायक हो। हालांकि ‌शोधकर्ता के अनुसार इस विषय पर अभी और शोध होने की जरूरत है और एन्डोमेट्रीओसिस और सेक्शूअल एक्टिविटी के बीच संबंध के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाने की आवश्यकता है।
loading...

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

loading...